श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 2025 श्री श्याम मंदिर कमेटी (रजि.) - खाटूश्यामजी
सुगम दर्शन मार्ग
1- रींगस रोड से चारण मैदान होते हुए लखदातार मैदान से मंदिर की
ओर
मंदिर प्रवेश व्यवस्था
मुख्य प्रवेश मार्ग:-
1. दांता रोड एवं सांवलपुरा रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए – दांता रोड से लाला मांगेराम धर्मशाला के पास से कुमावतों के खेत में निर्मित जिग-जैग से होते हुए लखदातार मैदान में प्रवेश कर 75 फीट मैदान से मुख्य मंदिर
2. रींगस से आने वाले पदयात्रियो के लिए – रींगस रोड पर डायवर्जन से चारणखेत मैदान से लखदातार मैदान से 75 फीट मैदान से मुख्य मंदिर
3. रेनवाल-लामिया से आने वाले पदयात्रियो के लिए – सीतारामपुरा जोहड़ी पार्किंग से चारणखेत मैदान के प्रवेश मार्ग से लखदातार मैदान से 75 फीट मैदान से मुख्य मंदिर
4. मंढा मोड़ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए – तोरण द्वार से रींगस रोड पर डायवर्जन से चारणखेत मैदान से लखदातार मैदान से 75 फीट मैदान से मुख्य मंदिर
ई रिक्शा रूट
1. सांवलपुरा पार्किंग से गोयल धर्मशाला तक
2. 52 बीघा पार्किंग से मातृ छाया के पीछे प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास तक
3. सीतारामपुरा जोहड़ी पार्किंग से चारणखेत मैदान तक
बस यातायात व्यवस्था
मेले के दौरान यातायात व्यवस्था का संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है-
खाटूश्यामजी पहुच मार्ग :-
• रींगस से खाटूश्यामजी मार्ग पैदल यात्रियों के कारण वाहन निषेध क्षेत्र रहेगा। अतः खाटूश्यामजी पहुंच हेतु मुख्यतः एन०एच० 52 से मण्ढा रोड होते हुए खाटूश्यामजी (वनवे केवल आगमन हेतु) व लामिया रोड होते हुए खाटूश्यामजी रहेगा।
• इनके अलावा सांवलपुरा रोड़ व दांता रोड़ आगमन सडक रहेगी।
• मेला अवधि के दौरान रोडवेज विभाग द्वारा विभिन्न मार्गो से लगभग 300 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त लगभग 400 प्राईवेट बसे अतिरिक्त चलेगी। जो कि अपने निर्धारित स्टैण्ड (स्थान) पर ठहरेगी।
• पंजीकृत ई-रिक्शा व टैक्सी वाहनों के लिए यातायात प्रभारी व पुलिस विभाग द्वारा रूट का निर्धारण कर कलर कोडिंग किया गया है।
पार्किंग व्यवस्था
नगरपालिका खाटूश्यामजी द्वारा विभिन्न आगमन मार्गों के अनुसार अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाये गये जो निम्न है
1. 52 बीद्या मुख्य पार्किंग मेले के दौरान यह पार्किंग मुख्य पार्किंग रहेगी चूंकि अधिकतर वाहन मंढा रोड़ से आयेगे
2. लामिया रोड़ से आने वाले वाहनों के लिए सीतारामपुरा जोहड़ी पार्किंग व्यवस्था।
3. सावंलपुरा रोड़ से आने वाले वाहनों के लिए सांवलपुरा में स्थित चारागाह भूमि व
किसान गौशाला की भूमि ।
4. दांता रोड़ से आने वाले वाहनों के लिए पी०डब्लयू०डी० मोड़ के पास स्थित भूमि
5. इनके अलावा मंढा गांव में वैकल्पिक पार्किंग के तौर पर रिर्जव रखी जायेगी
6. उक्त समस्त पार्किंगों की क्षमता लगभग 30-35 हजार वाहनों की है।